ADITI NEWS
सामाजिक

Gadarwara पदाधिकारियों के मनोनयन पर हुआ स्वागत

गाडरवारा। रविवार को राज्य शिक्षक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली संघ की जिला स्तरीय बैठक करेली में सम्पन्न हुई जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला मडगुला के प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत कौरव को राज्य शिक्षक संघ का साईंखेड़ा के ब्लाक अध्यक्ष एवं शासकीय प्राथमिक शाला उल्थन के महेशदास वैष्णव को पुरानी पेंशन बहाली संघ के गाडरवारा तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंपी गई । दोनों पदाधिकारियो के मनोनयन पर बीते मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हौरी कलां मे शिक्षक साथियों ने प्राचार्य श्रीमती मुमताज खान की उपस्थिति में पुष्पहारों से स्वागत किया । इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी ने कहा की नए पदाधिकारी संघ से नए सदस्यों को जोड़कर शिक्षक साथियो की समस्याओं को हल करवाने में सहयोग करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के कार्य मे भी पूर्ण मनोयोग से जुट जाएं। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक राघवेंद्र चौधरी का भी अजाक्स के कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य योगेन्द्र झारिया,श्रीमती मंजुला शर्मा ,पुरषोत्तम मेहरा,मुन्नालाल राजपूत, सुरेन्द्र पटैल,विश्वनाथ शर्मा, मानसिह कोरी,बालकिसन ठाकुर,सुमित यादव,शैलेन्द्र यादव,मदन नरवरिया,राघवेंद्र चौधरी,संतोष नायक,कैलाश तिवारी,नारायण तिवारी,कपिल तिवारी,सूरज तिवारी,चन्द्रभान गूजर,जगदीश गूजर,श्रीमती मनोरमा कोरी,बलवन्त पटैल,राजेश नौरिया,योगेन्द्र नागले ,बालकिसन मेहरा के साथ अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts