गाडरवारा। स्थानीय माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा कु पीहू पटैल को मंथन भारत एवं उत्तराखंड नवोदय क्रांति परिवार द्वारा अलग अलग आयोजित ऑनलाइन गणित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है की पीहू पटैल सांगई में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल की सुपुत्री है। पीहू को प्रशंसा पत्र मिलने पर विद्यालय परिवार सहित शुभ चिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।

