गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम कोठिया नर्मदा तट पर जारी 23 वे 27 कुंडीय श्री राम मानस यज्ञ का विधिवत समापन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसादी ली एवं ब्रहमदेव आश्रम वामन गुफा पंचवटी धाम के संत श्री 108 श्री जगदेव दास जी का आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है की यज्ञ में प्रतिदिन हवन, पूजन, यज्ञ आरती कार्यक्रमो के अलावा प्रतिदिन वृंदावन की साध्वी मुरलिका रामायणी एवं सागर से साध्वी दीपेश्वरी रामायणी के प्रवचन भी सम्पन्न हुए। यज्ञ में लगभग 90 से अधिक जोड़ों ने प्रतिदिन हवन, पूजन में सहभागिता दी।
previous post