गाडरवारा। विगत बुधवार को बाबई चीचली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हीरापुर में लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिनी स्टूडियो, मिंटो हॉल से किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को टेलीविजन पर वर्चुअल लोकार्पण के कार्यक्रम को दिखाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीता पटैल ने अपने उदबोधन में विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं को स्कूल भवन के लोकार्पण की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के विकास में हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिवा। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं अतिथियों का स्वागत पुष्प माला एव पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश प्रसाद नेमा ने किया। कार्यक्रम में सुरेंद्र पटैल (मंझले भैया), जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय पटैल,छोटेलाल कौरव,ग्राम सरपंच विमला घनश्याम कौरव, बाबा दानी, लक्ष्मीकांत चौकसे, शेखर जी , आर डी प्रजापति, संकुल प्राचार्य के एस वंशकार, गजेंद्र कौरव, जितेंद्र प्रजापति, राजेश कसेरा, बड़ेलाल कौरव, राघवेंद्र कौरव, शिवा ताम्रकार, भारती मेहरा, संतोष कौरव, विनय वंशकार, दीपक कौरव सहित ग्राम के नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।