गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला की मुहल्ला कक्षा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं से विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाए जाने से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को देते हुए कहा की भारत में सन् 1986 से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (नेशनल साइंस डे) मनाया जाता है। प्रोफेसर सी.वी. रमन (चंद्रशेखर वेंकटरमन) ने सन् 1928 में कोलकाता में इस दिन एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक खोज की थी, जो ‘रमन प्रभाव’ के रूप में प्रसिद्ध है। रमन की यह खोज 28 फरवरी 1930 को प्रकाश में आई थी। इस कारण 28 फरवरी को ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इस अवसर पर मुहल्ला कक्षा में शिवम केवट, प्रशान्त केवट, सुनील केवट, चुन्नी लाल केवट, प्रमोद केवट, नीरज केवट, नेहा केवट, रुकमणी केवट, रिंकी केवट,देवकी केवट, नैना केवट, नीलम केवट आदि उपस्थित रहे।