गाडरवारा। बीते बुधवार को लायंस क्लब शांकरी गाडरवारा के तत्वाधान में समीपी ग्राम सांगई के जरूरतमंद ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल ,वस्त्र एवं मास्क वितरण कार्यक्रम ग्राम के वरिष्ठ नागरिक विष्णुस्वरुप खरे के संरक्षण ,स्थानीय माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के मुख्य आतिथ्य एवं लायन्स क्लब के अध्य्क्ष एम.एल .आरसे की अध्य्क्षता में लालचंद केवट के आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 40 कम्बल एवं अनेक वस्त्र एवं मास्क जरूरतमंदों को वितरित किये गए। कार्यक्रम के शुभारंभ में लायन्स क्लब शांकरी के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।कार्यक्रम में अपना उदबोधन देते हुए श्रीमती कामिनी निगम ने कहा की लायंस क्लब का उद्देश्य हमेशा से ही समाजसेवा रहा है। आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में स्थानीय शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं ग्राम के नागरिक विष्णुस्वरूप खरे जी का अहम योगदान रहा है इसके लिये आप दोनों धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में लायन ब्रजेश पटैल, कामिनी निगम, माया खजांची, ममता पांडे, लता पांडे, शारदा शर्मा, संजू शर्मा, उषा पाराशर, मधुलता चौहान, उमा हरदेनिया सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
previous post
next post