गाडरवारा। बीते सोमवार को साईंखेड़ा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी के चतुर्वेदी ने शासकीय हाई स्कूल व एकीकृत माध्यमिक शाला चिरहकला, एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला सांगई एवं शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक शाला बगदरा का निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षको से समय पर स्कूल आने जाने, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहल्ला कक्षाओं के विधिवत संचालन, शासकीय रिकार्ड पूर्ण रखने, शाला परिसर की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ लिपिक अमित पटैल, मधुसूदन पटैल, राहुल कोरी, सचिन लहरिया भी मौजूद रहे।