ADITI NEWS
धर्म

Gadarwara श्रीमद भागवत कथा का समापन एवं कवि सम्मेलन आज


गाडरवारा। गाडरवारा तहसील अतर्गत ग्राम छीतापार में वृंदावन से पधारी सुश्री किरण देवी मानस के मुखारबिंद से 19 मार्च से जारी संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ 26 मार्च दिन शुक्रवार को किया जाएगा। इसी दिन रात्रि के समय कवि सम्मेलन का आयोजन 8 बजे से किया जा रहा है जिसमे कवि अशोक त्रिपाठी, आशीष सोनी आदित्य, जे पी चौबे अबोध, ध्यान सिंह, सुनील तन्हा, विजय नामदेव बेशर्म, प्रशान्त कौरव, ब्रजबिहारी विराट व स्थानीय कवि विमलेश कौरव काव्य पाठ करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त नागरिकों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क पहनकर उपस्थिति की अपील की है।

Aditi News

Related posts