नरसिंहपुर, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गाडरवारा के धान खरीदी केंद्र और परिवहन सेंटर का निरीक्षण गुरूवार को किया और आवश्यक निर्देश दिये। धान उपार्जन से संबंधित गोदामों में निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रिजेक्शन की शिकायतों का परीक्षण किया गया। संयुक्त टीम के अधिकारियों ने उन्होंने खरीदी केंद्र की व्यवस्थायें देखी, संधारित रिकार्ड का अवलोकन किया। संयुक्त टीम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव शर्मा, एमपीएससीएससी अधिकारी श्री दिलीप सक्सेना, जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन की जिला प्रबंधक श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, शाखा प्रबंधक गाडरवारा व अन्य अधिकारी शामिल थे।