28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

गाडरवारा 09 ग्रह एवं 27 नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया युग विभूति, विदुषी, श्रीमद भागवत कथा वाचक ऋचा गोस्वामी जी द्वारा

09 ग्रह एवं 27 नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया युग विभूति, विदुषी, श्रीमद भागवत कथा वाचक ऋचा गोस्वामी जी द्वारा


गाडरवारा। सुप्रभात सत्संग समिति के तत्वाधान में कृषि उपज मंडी, बीज निगम कार्यालय के सामने नवनिर्मित 09 ग्रह एवं 27 नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन विदुषी ऋचा गोस्वामी जी द्वारा किया गया सर्वप्रथम दीदी का स्वागत पुष्प गुच्छों से एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प हारो से समिति के सभी सदस्यों द्वारा किया गया !दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर “रुद्र पलाश” वृक्ष का रोपण किया एवं रोपित सभी वृक्षों का निरीक्षण कर वाटिका की परिक्रमा की ! सर्वप्रथम समिति के सचिव राधेश्याम सराठे द्वारा 09 ग्रह एवं 27 नक्षत्रों से संबंधित कौन-कौन से वृक्षों का रोपण वाटिका में किया गया है इसकी विस्तृत जानकारी दी मंचासीन अतिथियों द्वारा नवग्रह एवं नक्षत्रों के महत्व के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किये! दीदी द्वारा वाटिका का निरीक्षण कर काफी प्रशंसा की एवं जानकारी दी कि नवग्रह एवं 27 नक्षत्रों के पूजन अर्चन एवं परिक्रमा करने से अपने जीवन में किस प्रकार सुख समृद्धि आती है और अपना जीवन सरल हो जाता है जानकारी में आपने बताया कि वेद पुराणों में कहा गया है एक वृक्ष लगाने का महत्व 10 पुत्रों के बराबर होता है कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनेश जैन, सतीश नीखरा, मुकेश बसेड़िया, अरुण तिवारी, राजीव दुबे, बलराम शास्त्री, संरक्षक संतोष शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिनगुरिया, सचिव राधेश्याम सराठे, कोषाध्यक्ष राम शंकर तिवारी, संगठन सचिव दिनेश नामदेव, नरेंद्र श्रीवास्तव, जीवनलाल, मटोलिया, राकेश नामदेव, मनोज अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विष्णु प्रसाद चौहान, रविशंकर सोनी, प्रेम नारायण कौरव, सुनील दूगड़, जुगल किशोर तिवारी, मदन लाल सोनी, ओमप्रकाश राय, महेश साहू, लल्लाभैया सोनी, हरदयाल विश्वकर्मा, सुखराम विश्वकर्मा, दंगल सिंह पटेल, एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम सराठे द्वारा किया गया ।

Aditi News

Related posts