ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा 1003 वे सप्ताह कदम ने किया पोधा रोपण

गाडरवारा 1003 वे सप्ताह कदम ने किया पोधा रोपण

गाडरवारा । जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 1003 वें सप्ताह  का पौधारोपण पलोटन गंज स्थित शक्तिधाम मंदिर के सामने बगीचा प्रांगण में संपन्न हुआ।  जिसमें – प्रतीक कुरचानियाँ, चिरंजीव भावेन्द्र सिंह जाट, बिटिया माही नीखरा,बिटिया एंजिल सोनी ,चिरंजीव निखिल कुर्मी , श्रीमती सरोज साहू ,श्रीमती आरिका सिजारिया,चिरंजीव अथर्व अग्रवाल,और चिरंजीव दिव्यांश ढिमोले  के जन्मदिवस पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थित रही ।

Aditi News

Related posts