प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गाडरवारा। गत दिवस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन का कार्यक्रम जारी होने के उपरांत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के चलते एसडीएम एवं गाडरवारा विधानसभा हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग की टीम ने नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला। निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने के साथ साथ चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। इस अवसर पर एसडीओपी रत्नेश मिश्रा,टीआई विक्रम रजक, नपा सीएमओ जयश्री चौहान, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग का अमला साथ रहा।