25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,साइकिल यात्री पंडित रामेश्वर जी पिपरोनिया का हुआ अभिनंदन अयोध्या के बाद उज्जैन, रामेश्वरम साईकिल यात्रा शुरू 

साइकिल यात्री पंडित रामेश्वर जी पिपरोनिया का हुआ अभिनंदन,अयोध्या के बाद उज्जैन, रामेश्वरम साईकिल यात्रा शुरू 

गाडरवारा। तहसील की पीतल बर्तन उद्योग नगरी चीचली के समीपस्थ ग्राम कोठियां के श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के बाद नरसिंहपुर से अयोध्या तक की साइकिल यात्रा कर, अब उज्जैन व रामेश्वरधाम के लिए साइकिल से यात्रा कर रहे पंडित रामेश्वर पिपरोनिया का गायत्री नगर स्थित शिव गायत्री मंदिर में कॉलोनी के वरिष्ठ पंडित कृष्णकुमार जी स्थापक की अध्यक्षता में शाल ,श्रीफल एवं फूलमाला भेंट कर श्री पिपरोनिया जी की इस सहासिक एवं धार्मिक साइकिल यात्रा पर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर श्री मुकेश उपाध्याय द्वारा संवाद एवं संपर्क को ध्यान में रखते हुए जिओ कंपनी का एक मोबाइल सेट भेंट किया गया।ज्ञात हो कि श्री पिपरोनिया जी उम्र के इस पड़ाव पर भी प्रतिदिन 70 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं और पूर्ण रूपेण स्वस्थ हैं सभी वक्ताओं ने उनकी यात्रा की मंगलमय कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर मेघराज उपाध्याय,राजेन्द तिनगुरिया, चंद्रशेखर शुक्ला ,बसंत जोशी, आनंद पिपरोनिया हेमंत पटेल महेंद्र राजपूत, मुनीम तिवारी, अरविंद पाराशर, सौरभ पटेल पार्षद गजराज अधरुज,मुकेश पचौरी, विष्णुप्रसाद द्विवेदी , गिरीश पचौरी, उमाकांत ढिमोले सहित राय साहब राधेश्याम सराठे सतीश नीखरा  एवं अन्य कॉलोनी वासी उपस्थित थे

Aditi News

Related posts