रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न
(गाडरवारा) विगत दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आईटी, आईटीईएस विषय के छात्र-छात्राओं ने बीस दिवसीय रोजगार उन्मुखीकरण प्रशिक्षण (ओजीटी) अंतर्गत अभिषेक एमपी ऑनलाइन चीचली में भ्रमण किया। इस प्रशिक्षण में एमपी ऑनलाइन के संचालक अभिषेक बाथरे द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को एमपी ऑनलाइन से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे ऑनलाइन फॉर्म भरना, इंटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करना, लेमिनेशन करना, फोटोकॉपी, प्रिंट , बिजली बिल का भुगतान, आई कार्ड बनाना, पासपोर्ट साइज की फोटो निर्माण एवम ऑनलाइन से संबंधित अनेक कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया । यह बीस दिवसीय प्रशिक्षण में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के व्यावसायिक प्रशिक्षक सरफराज मोहम्मद एवम दिनेश गर्ग के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस रोजगार उन्मुखीकरण में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार तथा माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव का सहयोग प्राप्त हुआ ।