21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर 10 दिसम्बर को

निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर 10 दिसम्बर को

गाडरवारा। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के वरिष्ठ संरक्षक स्व श्री अशोक राय एवं समिति विशेष सहयोग सदस्य स्व श्री सुभाष राय की स्मृति में निःशुल्क नेत्र जाँच, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 10 दिसम्बर को दोप 11 बजे शासकीय सिविल अस्पताल में देवश्री नेत्रालय,जबलपुर के विशेष सहयोग में किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 9 दिसम्बर तक समिति के संस्थापक आशीष राय,अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, सचिव बबलू कहार, एवं शासकीय सिविल अस्पताल नेत्र सहायक उत्तम सिंह पटेल से संपर्क कर पंजीयन कर सकते है।

Aditi News

Related posts