24.1 C
Bhopal
June 15, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा जीआरपी ने पकड़े नरसिंहपुर के शातिर चोर , ट्रेनों में चोरी कर देते थे वारदात को अंजाम

रिपोर्टर संदीप राजपूत 

गाडरवारा जीआरपी ने पकड़े नरसिंहपुर के शातिर चोर , ट्रेनों में चोरी कर देते थे वारदात को अंजाम

नरसिंहपुर।ट्रेनों में हो रही लगातार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों ने न केवल ट्रेन में महिला यात्री का बैग चोरी किया बल्कि उसके मोबाइल फोन का उपयोग कर बैंक खाते से रुपए 4 लाख भी निकाल दिए थे। 18 फरवरी 2025 को जब फरियादी अजय कुमार खरे निवासी इटारसी जिला नर्मदा पुरम ने जब जीआरपी गाडरवारा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि विंध्याचल बीना एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनकी पत्नी का हैंडबैग चोरी हो गया है जिसमें मोबाइल फोन,सोने की चेन अंगूठी,एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात रखे हुए थे।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर 14 मार्च 2025 को सचिन कहार, दिलीप कहार दोनों निवासी ग्राम घूरपुर जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया। चोरी की गई रकम और सामान पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया है आरोपियों के पास से एक सोने का हार, सोने की अंगूठी ओर एक मोटरसाइकिल जप्त की है। थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम घूरपुर के रहने वाले बताए जा रहे है ये दोनों शातिर चोर। कोतवाली पुलिस को चाहिए कि इन दोनों बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ करे जिससे इनलोगों द्वारा की गई चोरियों का खुलासा हो सके। नगर में भी कई जगह चोरियां हुई है जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। शातिर चोरों की लिस्ट में इनका नाम कोतवाली थाने में दर्ज हो।

Aditi News

Related posts