गाडरवारा नगर के बच्चों ने शैक्षिक उपलब्धि अर्जित की
गाडरवारा,स्थानीय ग्लोटच अकादमी यू सी मास क्लास से प्रशिक्षित बच्चों ने जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन किया है।जिससे ये बात सिद्ध होती है कि बच्चों द्वारा सफलता पूर्वक इस कोर्स को करने से उन्हें भविष्य की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में बेहद आसानी हो सकती है।अनोखा लगता है जब अपने बच्चे की मेहनत अपने सुखद लक्ष्य को पाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ जाती है।इसी तारतम्य में संस्था के संचालक नवीन सोनाली चौबे ने बताया है कि हमारी अपनी नगरी गाडरवारा से कुशाग्र गुप्ता पुत्र श्री सुदर्शन शिल्पी गुप्ता एवं अंकिता साहू पुत्री श्री कृष्णकांत ज्योति साहू आज अपनी जेईई मेंस में उच्चतम अंकों से अहर्ता प्राप्त की।हम सभी आपकी इस सफलता से प्रसन्न हैं और प्रार्थना करते हैं कि आपकी अनोखी प्रगति के सोपान और आगे बढ़ें।गर्वित पालकों को और प्यारे बच्चे कुशाग्र एवं अंकिता को अनेक शुभकामनाएं और आशीर्वाद ।