33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
धर्मशिक्षा

गाडरवारा, परमहंसी संतो की स्थली ताज कृपा दरबार में दीपदान, आतिशबाजी की गई

परमहंसी संतो की स्थली ताज कृपा दरबार में दीपदान, आतिशबाजी की गई

गाडरवारा । जिले के गाडरवारा नगर में परमहंसी संतो की स्थली, जो मानव सेवा के कार्यो के लिए जानी जाती है ताज कृपा दरबार में अयोध्या धाम में रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ ही साथ दीपावली मनाये जाने के आव्हान पर दीपक जलाकर दीपदान और आतिशबाजी की गई ।इस स्थान की स्थापना शिक्षकीय पद पर रहते हुए ख्यातिनाम स्वर्गीय मकसूद अहमद नासिर मास्टर साहब ने की थी । उल्लेखनीय है कि जन्म भूमि आंदोलन की श्रृंखला में नासिर मास्टर साहब ने आंदोलन के एक प्रमुख चन्द्रिकाप्रसादजी मिश्रा की प्रेरणा से राम शिला सिर पर रखकर बंजारी माता इलाके में शिला पूजन कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय विचार धारा से ओतप्रोत व्यक्तिव का परिचय दिया था । वैसे भी उन्हें रामायण, गीता और अन्य ग्रन्थों का पर्याप्त ज्ञान था । इस समय दरबार के उत्तराधिकारी के रूप में प्रभाकर रावजी डहाके अध्यक्ष श्री ताज दरबार बाकी नागपुर तथा प्रधान मुखिया ताज कृपा दरबार गाडरवारा नासिर मास्टर साहब के अनुयायियों के माध्यम से संचालित कर रहे हैं । दरबार भवन में केशरिया ध्वज व एक फ्लैक्स भी लगाया गया था ।

Aditi News

Related posts