21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देश

गाडरवारा,राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी के लिए किया अवलोकन  जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी द्वय ने दिए आवश्यक निर्देश 

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी के लिए किया अवलोकन 

जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी द्वय ने दिए आवश्यक निर्देश 

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बाबा टोला एवं शासकीय माध्यमिक शाला गरधा का जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर से एपीसी आनंद शर्मा एवं मनीष चौकसे द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारी की दृष्टि से अवलोकन किया गया एवं जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किए गए। अवलोकन के दौरान उन्होंने गरधा मे 6 वी के विद्यार्थियों को गणित विषय के कठिन बिंदुओं को सरल अवधारणाओं के साथ समझाया। इसके अलावा मॉक टेस्ट के दौरान आये कठिन प्रश्नों को सरलतम तरीके हल कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला बोदरी का भी अवलोकन किया गया था। विदित हो कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 4 दिसंबर को चयनित शालाओं मे होना हे इस वजह से उसकी तैयारियां जोर पकड़ती जा रही है। इस अवसर पर बीएसी पवन राजोरिया, सीएसी प्रदीप मालवीय, अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी सहित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts