जिला नरसिंहपुर में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ स्मैक के शातिर तस्कर राजस्थान से पकड़ाया एवं 8.47 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना गाडरवारा के अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी शातिर तस्कर हेमराज उर्फ छोटू उर्फ विक्रम उर्फ मुकेश पिता बंसीलाल तंवर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घाटोली थाना घाटोली, जिला झालावाड़, राजस्थान एवं एक अन्य प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ 8.47 ग्राम स्मैक सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एक आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त करने में पुलिस को सफलता :-जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 01/08/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम विवेचना हेतु करेली तरफ जाते समय यात्री प्रतीक्षालय टेकापार तिराहा के पास करेली गाडरवारा रोड में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा संदेही को पकड़ा गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम अंशुल उर्फ लोकेश पिता कमल कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी चुंगीनाका निरंजन वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया ।
जप्ती एवं गिरफ्तारी:- समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 08.47 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती करीबन 82,450 रूपये जप्त की जाकर आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की गई । आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ स्मैक अपने साथियों के लिये विक्रम उर्फ छोटू तंवर निवासी घाटोली जिला झालावाड़ राजस्थान से लाना बताया ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का संग्रहण,विक्रय एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश जिले के सभी थानों को दिये गये हैं । विशेषकर जिले में अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत की पतासाजी कर मुख्य तस्कर को गिरफ्तार कर जिले में अवैध पदार्थ का नेटवर्क खत्म किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
अलग-अलग नामों का उपयोग कर स्मैक की तस्करी करने वाला फरार शातिर तस्कर राजस्थान से पकड़ाया :-* थाना गाडरवारा में इस वर्ष एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये गये अपराध क्रमांक .248/24,795/24,813/24 एवं 827/24 के प्रकरण के आरोपीगणों से विभिन्न प्रकरणों में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की गई थी। जिन्होने उक्त स्मैक घाटोली निवासी हेमराज उर्फ छोटू उर्फ विक्रम उर्फ मुकेश तंवर से लाना बताया। चारों प्रकरण में आरोपी को सहआरोपी बनाया गया है, उक्त आरोपी अत्यंत शातिर प्रवृत्ति का है। जिसकी गिरफ्तार हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
फरार शातिर तस्कर को किया गया था विशेष टीम का गठन :-* जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के द्वारा थाना प्रभारी गाडरवारा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम उक्त स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने के लिये गठित की गई। उक्त टीम के द्वारा अथक प्रयास करते हुए दिनांक 01/08/2024 को स्मैक के शातिर तस्कर हेमराज उर्फ छोटू उर्फ विक्रम उर्फ मुकेश पिता बंसीलाल तंवर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घाटोली थाना घाटोली जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अवैध मादक पदार्थ स्मैक के शातिर तस्कर को विभिन्न प्रकरण ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मुख्य भूमिका :- एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी, चौकी प्रभारी सिहोरा विजयपाल, सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक कमलेश, आरक्षक चेतन की मुख्य भूमिका रही एवं संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, उप निरीक्षक अमित गोंटिया, उप निरीक्षक प्रिंसी साहू, सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार, प्रधान आरक्षक धनीराम, वरिष्ठ आरक्षक अखिलेश पटेल, आरक्षक मोहन चौरे, आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी, आरक्षक कृष्णकांत गोपाले, आरक्षक शिवम पटैल, आरक्षक दीपक राजपूत, आरक्षक उत्तम उचाड़िया, आरक्षक धारा सिंह, आरक्षक नीरज डेहरिया,आरक्षक विपिन, महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।