पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने आमजनों से धोखाधड़ी कर सोने-चाँदी के जेवर की ठगी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02/10/2024 को प्रार्थी महेश कौरव निवासी महगवाँ कला ने उनकी माँ रेवाबाई से डिजाईन दिखाने की कहकर धोखाधड़ीपूर्वक 04 नग चाँदी के लच्छे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । इसी प्रकार दिनांक 01/11/2024 को मीराबाई अहिरवार निवासी ग्राम नांदनेर ने शनि मंदिर के पास कामती रोड पर मोटरसाईकल क्र.MP05P3219 के अज्ञात चालक द्वारा उनका मंगलसूत्र शनि भगवान के चरणों में रखकर पवित्र करने की कहकर कपटपूर्वक से ले जाने की रिपोर्ट की गई । प्रार्थीगण की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में क्रमशः अपराध क्र.1219/24 धारा 316(2),318(4) बी.एन.एस. एवं अपराध क्र.1223/24 धारा 316(2),318(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
क्षेत्र में लगातार हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं की रोकथाम हेतु नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आस-पास के लोगों से संदिग्ध हुलिया के व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्र किये गये ।
स्थानीय मुखबिर सूचना पर आरोपी को किया गिरफ्तार:- बुजुर्ग महिलाओं को रिश्ते-नातेदार बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु विशेष पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये गये । इसी दौरान दिनांक 06/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर पशु बाजार डोलाबाबा गाडरवारा से संदेही कमलेश पिता मेहरबान सिंह गूजर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खैरी थाना पलोहा बड़ा जिला नरसिंहपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने पूछताछ पर दिनांक 02/10/2024 को ग्राम महगवाँ कला से बुजुर्ग महिला से चार नग चाँदी के लच्छे,दिनांक 01/11/2024 को शनि मंदिर कामती रोड से बुजुर्ग महिला से गले का सोने का मंगलसूत्र को पवित्र करने की कहकर धोखाधड़ीपूर्वक ले जाना एवं दिनांक 01/11/2024 को थाना साईखेड़ा क्षेत्रांतर्गत झिकौली घाट से एक POCO कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से-
1. एक सोने का मंगलसूत्र का लॉकेट,04 नग सोने की गुरिया
2. 03 नग चाँदी के लच्छे
3. POCO कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल
4. घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की CT-100 मोटरसाईकल क्र. MP05P3219
समक्ष गवाहान जप्त की गई । आरोपी कमलेश गूजर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल में अंकित नंबर का मोटरसाईकल का रजिस्ट्रेशन नंबर इंजन-चेचिस नंबर से मिलान करने पर वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर से भिन्न होना पाया गया । आरोपी के द्वारा घटना कारित करने हेतु अपनी पहचान छिपाने कूटरचित नंबर प्लेट का उपयोग करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 336(3),338,340(2) बी.एन.एस. का ईजाफा किया गया । प्रकरण के आरोपी कमलेश गूजर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीशियल रिमाँड पर पेश किया गया ।
आरोपी की गिरफ्तारी एवं जब्ती में इनकी रही सराहनीय भूमिका:- एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी,थाना प्रभारी साईखेड़ा प्रकाश पाठक के साथ सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,हरिशंकर बटके,प्रधान आरक्षक रूपराम इमने,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी की विशेष योगदान एवं सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,प्रधान आरक्षक धनीराम,वरिष्ठ आरक्षक अखिलेश पटैल,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,नसीम अख्तर,हरिशंकर की सराहनीय भूमिका रही है ।