18.8 C
Bhopal
November 14, 2024
ADITI NEWS
क्राइमदेश

गाडरवारा पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री से बम बनाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, करीबन 1 लाख रूपये कीमती विस्फोटक, बम बनाने की सामग्री बरामद।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री से बम बनाते दो आरोपीगण को किया गिरफ्तार, करीबन 1 लाख रूपये कीमती विस्फोटक, बम बनाने की सामग्री बरामद।

पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घनी आवासीय आबादी क्षेत्र में बिना अनुज्ञा के मौके पर बम बनाकर संग्रह करने वाले 02 आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करने में सफलता प्राप्त की है।

घटनाक्रमः– उल्लेखनीय है कि दिनांक 04/10/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम को दौरान कस्बा भ्रमण के अवैध बम का निर्माण करने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा डोलाबाबा विवेकानंद वार्ड गाडरवारा पहुँच मौके पर दबिश देकर मुकेश गोलंदाज के घर की दहलान में बम बनाते दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया ।

जप्ती एवं गिरफ्तारीः

1. मुकेश गोलंदाज पिता नन्हेलाल गोलंदाज उम्र 40 साल निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा।

2. नीलेश गोलदांज पिता नन्हेलाल गोलंदाज उम्र 30 साल निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा के संयुक्त कब्जे से निम्नानुसार जप्ती की गयी है :-

(1) छः प्लास्टिक की बोरियों में सुलती से बने 4,395 नग सुपर ATOM बम,

(2) तीन बोरियों में 1,235 नग खाकी रंग के बम बनाने वाले डिब्बे/खोखे,

(3) बम बनाने हेतु 10 किलोग्राम जूट की सुतली,

(4) बारूद लगी बत्तियाँ 1,600 नग

(5) एक थैली जिसमें 4.5 किलोग्राम बारूद

(6) एक थैली जिसमें 10,000 नग सुपर ATOM बम लिखी पट्टी हैं।

कुल कीमती करीबन 98,700 रू. समक्ष गवाहान जप्त किये गये। मौके पर आरोपीगण के कब्जे से अवैध विस्फोटक जप्त कर आरोपीगण को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया है।

पूर्व आपराधिक रिकार्डः– ज्ञात हो कि वर्ष 2018 में थाना गाडरवारा आरोपी नीलेश गोलदांज के विरूद्ध सार्वजनिक स्थान पर बिना लायसेंस के विस्फोटक सामग्री बिक्री करते मिलने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

विस्फोटक जप्ती एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. महोदय गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, रूपेन्द्र चौबे, राकेश झा, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी की विशेष भूमिका रही एवं प्रधान आरक्षक धनीराम, आरक्षक राजकुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, शिवम पटेल, राम सिंह, देवेन्द्र सोनवंशी, अक्षय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts