26.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे 02 आरोपीगण से 1 लाख 60 हजार रूपये कीमत की करीबन 14 ग्राम स्मैक बरामद

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे 02 आरोपीगण से 1 लाख 60 हजार रूपये कीमत की करीबन 14 ग्राम स्मैक बरामद

उल्लेखनीय है कि जिले मे अवैध मादक पदार्थ के क्रय, विक्रय एवं प्रचलन पर पूर्णतः प्रतिबंंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में जिले में “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री संदीप भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा दिनांक 20/05/2025 को 02 आरोपीगण से पृथक-पृथक अवैध मादक पदार्थ कुल 14.1 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 1.65 लाख रूपये की बरामद की जाकर आरोपीगण को गिरफ्त में लिया गया है।

1. दिनांक 20/5/25 को शाम करीबन 4:30 बजे गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा गोल्डन सिटी गाडरवारा से संदेह के आधार पर संदेही सुनील पिता महादेव मेहरा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बनवारी थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06.24 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 60 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया ।

2. इसी प्रकार दिनांक 20/5/25 को ही रात करीबन 9 बजे एक अन्य पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल गोची कुआँ हनुमान मंदिर के सामने साईखेड़ा रोड गाडरवारा के पास से संदेह के आधार पर संदेही पुरुषोत्तम उर्फ फद्दू राजपूत पिता गनेश राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 7.86 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 1 लाख 5 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया ।

प्रकरण में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ फद्दू राजपूत के द्वारा उक्त स्मैक कुछ दिन पूर्व अपने अन्य साथी से लाना बताया । दोनों आरोपीगणो के विरुद्ध पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी,दिनेश पटैल,हरिशंकर,ऐश्वर्य, देवेंद्र, सुजीत, नेहा पटैल,कुमुद पाठक,सैनिक राजेश की मुख्य भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts