ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

गाडरवारा पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 209 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त एवं करीबन 800 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट

पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के मार्गदर्शन में होली के पूर्व थाना गाडरवारा पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 209 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त एवं करीबन 800 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के द्वारा जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाये जाने आवश्यक व्यवस्थाएँ लगाये जाने एवं अवैध शराब के विनिर्माण,परिवहन,संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।

इसी तारतम्य आज दिनांक 13/03/2025 को अलसुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री संदीप भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में 05 पुलिस टीमों के द्वारा मजबूत मुखबिर तंत्र के आधार पर कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा में पृथक-पृथक स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब का संग्रहण विनिर्माण एवं विक्रय करने वाले राहुल कहार,ललिता कुचबंदिया,पार्वती कुचबंदिया,भीम गौड़,नीतू कुचबंदिया,संजय कहार,ललिता कुचबंदिया,किरणबाई कुचबंदिया,जितेन्द्र चौधरी,कलाबाई नीरस,निशा कुचबंदिया,अमर सौदे,रत्ना कुचबंदिया *कुल 13 आरोपीगण के पृथक-पृथक कब्जे से कुल 209 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 20,900 रूपये जप्त करने एवं अवैध शराब के निर्माण हेतु उपयोगी करीबन 800 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट* करने में सफलता प्राप्त की है।

समस्त आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किए गए है।

अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:-

विशेष योगदानः-भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्ती में थाना प्रभारी गाडरवारा,निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में उप निरीक्षक उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,उप निरीक्षक अमित गोंटिया,उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,प्रधान आरक्षक संजय डोंगरे,भास्कर पटैल,अंजली दुबे,परमानंद,रामगोपाल सिंह राजपूत,सुरेन्द्र पटैल,आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,राकेश झा,कमलेश,मोहन चौरे,विश्वजीत सिंह,अखिलेश पटैल,बालकृष्ण रघुवंशी,बसंत,दिनेश पटैल,आकाश बारोलिया,नसीम अख्तर,ऐश्वर्य वेंकट,उत्तम उचाड़िया,देवेन्द्र सोनवंशी,अक्षय श्रीवास्तव,रामसिंह,गीता अग्रवाल,नेहा पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts