26.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस द्वारा लगभग 80 हजार कीमत का लगभग 7 किलोग्राम गांजा किया जप्त एवं थाना तेन्दूखेडा पुलिस ने पकडी 6 पेटी अवैध देशी शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा लगभग 80 हजार कीमत का लगभग 7 किलोग्राम गांजा किया जप्त एवं थाना तेन्दूखेडा पुलिस ने पकडी 6 पेटी अवैध देशी शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अवैध गांजे के साथ एक आरोपी थाना गाडरवारा पुलिस की गिरफ्त में :- उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 02.05.2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम स्थाई वारंटी की तलाश हेतु गोटेगाँव तरफ जाते समय बोहानी बायपास, राघवनगर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति अपने हाथ में बोरी रखे दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकडकर पूछताछ की गयी पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपना नाम रामनाथ वंशकार, उम्र 40 वर्ष, निवासी शारदा मंदिर के पास शारदा चौक अन्ना मोहल्ला गढ़ा थाना गढ़ा जिला जबलपुर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 07 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा पाया गया जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये है। गांजे के अवैध कारेबार में लिप्त आरोपी से अवैध गांजा, एक मोबाईल कुल कीमती करीबन 1,51,400 रुपए है,जप्त की जाकर आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिकाः– गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी रामनाथ वंशकार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 435/2024 धारा 8, 20 (b) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी का विशेष योगदान रहा एवं संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनीराम, वरिष्ठ आरक्षक अखिलेश पटेल, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, सुजीत बागरी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना तेन्दूखेडा पुलिस को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को पकडने में मिली सफलता, 6 पेटी देशी शराब जप्त :- थाना तेंदूखेडा पुलिस को दिनांक 02.05.24 को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरिया हार काशी राम लोधी की टपरिया के पीछे 02 व्यक्ति भारी मात्रा में शराब की पेटियाँ बेचने के लिये रखे हुये है की सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे, जो दो व्यक्ति मुखबिर के बताये अनुसार खरया हार मे काशीराम लोधी की बनी हुई टपरिया में पीछे भारी मात्रा मे मुखबिर शराब रखे हुये मिले। जिन्हें घेरा बंदी की गई जो पुलिस को देखकर घटना स्थल पर उपस्थित दोनों व्यक्ति अपने पास मे रखी शराब को छोडकर भागने लगे जो हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा एवं दूसरा व्यक्ति लंबी दूरी का फायदा उठाकर झाड़ियों में लुक छिपकर मौके से फरार हो गया। जो पकडे हुये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम काशीराम पिता फूलसिंह लोध उम्र 52 साल निवासी डोमा (जैतपुर) थाना केसली जिला सागर म.प्र. हाल पता निवासी खमरिया रम्पुरा टोला थाना तेन्दूखेड़ा जिला नरसिंहपुर म.प्र. का होना बताया जिसने अपने साथी का नाम शिवकुमार पिता जगदीश पुजारी उम्र 42 साल निवासी पुजारी मोहल्ला तेन्दूखेड़ा जिला नरसिंहपुर का होना बताया तलाशी लेने पर छह खाकी रंग की पेटिया रखी हुई थी जो प्रत्येक पेटी खोलकर देखने पर पचास पचास पाव देशी लाल मसाला शराब को होना पाया गया है जो प्रत्येक पाव 180एम एल का होने से कुल 6 पेटीयो में कुल 300 पाव मसाला देशी लाल शराब का होना पाया गया जो कुल 54 लीटर शराब का होना पाये जाने से प्रत्येक पाव की कीमत 110 रूपये होने से 300 पाव की कुल कीमती करीबन 33,000 रूपये की शराब जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र 187/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में इनकी रही सराहनीय भूमिका :- थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा, निरीक्षक बलवीर सिंह चौधरी, उनि गौरव नेमा, प्रधान आरक्षक मनोहर बुंदेला, प्रधान आरक्षक उमेश पटेल, आरक्षक संजय ठाकुर, आरक्षक प्रदीप धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts