12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) का सेवन करने वाले 06 स्मैकचियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) का सेवन करने वाले 06 स्मैकचियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है । जिसके तहत अवैध मादक पदार्थ का संग्रहण, विक्रय,परिवहन एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियाँ की जा रही हैं।

घटनाक्रमः– इसी तारतम्य में दिनांक 03/10/2024 को थाना गाडरवारा की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थ का स्मैक का सेवन करने वाले 03 स्मैकचियों को पकड़ा गया । जिनके नाम क्रमशः-

1. सोनू उर्फ ललित उर्फ लाला पिता वीरेन्द्र श्रीवास्तव 40 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड गाडरवारा।

2. सज्जाद उर्फ सज्जात खान पिता रहीश उर्फ रईस खान मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई वार्ड गाडरवारा।

3. किशन उर्फ मूलचंद उर्फ मुल्लू पिता गोपी सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी ITI कालोनी,महाराणा प्रताप वार्ड गाडरवारा।

जप्तीः- पुलिस की टीमों द्वारा स्मैक पीते तीनों स्मैकचियों से समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मैक पीने का सामान जैसे उपयोग की हुई सिल्वर पन्नी,माचिस व जली हुई तीलियाँ जप्त की गई । वहीं थाना की एक अन्य पुलिस टीम द्वारा काँच मंदिर के पास गाडरवारा से संज्ञेय अपराध घटित करने की आशंका होने पर से अनावेदकगणः-

1. मिथलेश पिता सुदामा प्रसाद कौरव (पटैल) उम्र 45 वर्ष निवासी काँच मंदिर के पास ग्राम इमलिया।

2. आकाश राजपूत पिता युवराज राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी त्रिवेदी कालोनी इंद्रा वार्ड गाडरवारा।

3. प्रहलाद पिता विश्राम मेहरा उम्र 33 वर्ष निवासी मगरमुहा थाना चीचली को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 170 बी.एन.एस.एस. के तहत परिवाद एस.डी.एम. न्यायालय गाडरवारा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।

पूर्व आपराधिक रिकार्डः-ज्ञात हो कि एन.डी.पी.एस. के तहत पकड़े गये आरोपीगण सोनू उर्फ ललित श्रीवास्तव के विरूद्ध हत्या के प्रयास,लूट,आर्म्स एक्ट,बलवा,मारपीट के कुल 16 प्रकरण,सज्जाद उर्फ सज्जात खान के विरूद्ध चोरी,मारपीट के 02 प्रकरण,किशन राजपूत के विरूद्ध नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ व एक्सीडेंट कारित करने के 02 प्रकरण तथा अनावेदक मिथलेश पटैल के विरूद्ध जुआ,मारपीट के 02 प्रकरण,आकाश राजपूत के विरूद्ध मारपीट, आर्म्स, एनडीपीएस, चोरी के 06 प्रकरण एवं प्रहलाद मेहरा के विरूद्ध दहेज हत्या,एक्सीडेंट के 02 प्रकरण पूर्व में थाना गाडरवारा में पंजीबद्ध हैं ।

आरोपीगण को पकड़ने एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिकाः– एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक वर्षा धाकड़, नीलेश बड़कुर, श्रीराम रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, रामगोपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, विश्वजीत ठाकुर, दिनेश पटैल की विशेष भूमिका रही एवं संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ आरक्षक राकेश झा, मोहन चौरे, आरक्षक सुधांशु त्रिपाठी, ऐश्वर्य वेंकट, शिवम पटैल, अक्षय श्रीवास्तव, महिला आरक्षक गीता अग्रवाल,नेहा पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts