पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गाडरवारा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,10 प्रकरणों में 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त एवं 2.5 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में त्यौहारों के मौके पर जिले में अवैध शराब के विनिर्माण,परिवहन,संधारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर अवैध कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।
इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों के द्वारा में मजबूत मुखबिर तंत्र के आधार पर थाना अंतर्गत कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा,ग्राम सिहोरा,ग्राम भटेरा में दबिश देकर अवैध रूप से शराब रखे आरोपीगणों गीता कुचबंदिया,रोहित मेहरा,बैनीप्रसाद प्रजापति,निशा कुचबंदिया,कलाबाई नीरस,पिंकी कुचबंदिया, किरनबाई कुचबंदिया,रत्ना नीरस,रामजी साहू,भोजराज मेहरा से 09 प्रकरणों में कुल 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 10,000 रूपये जप्त की जाकर आरोपीगण के विरूद्ध पृथक-पृथक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये एवं अवैध शराब के निर्माण हेतु उपयोगी करीबन 2.5 क्विंटल लाहन नष्ट करने में सफलता प्राप्त की गई ।
थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र मजबूत कर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब का व्यापार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी ।
मुख्य भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,हरिशंकर बटके,संतोष सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक धनीराम,संजय डोंगरे,भास्कर पटैल,सुरेन्द्र पटैल,संदीप रघुवंशी,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,कमलेश,आरक्षक आकाश बारोलिया,नसीम अख्तर,हरिशंकर,ऐश्वर्य वेंकट,रामसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।