24.7 C
Bhopal
October 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 1 लाख रूपये मूल्य की 10.13 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्त में।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन थाना गाडरवारा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 1 लाख रूपये मूल्य की 10.13 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्त में

उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के ब्यापार, अबैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।

थाना गाडरवारा अंतर्गत 1 लाख रूपये मूल्य की 10.13 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्त में :- थाना गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष कौरव पिता नेतराम कौरव, उम्र 32 साल निवासी ग्राम छवारा, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से एक लाख रूपये मूल्य की 10.13 ग्राम अवैध स्मैक जप्त कर आरोपी को गिरफ्त में लिया गया एवं उसके विरूद्ध धारा 8, 21 (बी), 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीवद्ध पंजीवद्ध किया गया है।

मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में अनु. अधिकारी पुलिस, गाडरवारा, श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी, उनि मनीषा लिल्हारे, सउनि राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक परमानंद, धनीराम, आरक्षक राजेश बागरी, कमलेश, मोहन चोरे, बालकिशन, सुजीत बागरी, अक्षय श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts