रिपोर्टर संदीप राजपूत
राजपूत समाज वा राजपूत करणी सेना ने सौंपा एसडीओपी को ज्ञापन
गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी व सहकर्मी ने की थी घर में घुसकर महिलाओं के साथ की थी गाली गलौज, मारपीट
नरसिंहपुर राजपूत समाज, करणी सेना परिवार, राजपूत करणी सेना, राजपूत युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में हेमराज सिंह राजपूत कौड़िया के गृह निवास पर गाडरवारा टी आई वा उनके एक हमराह पुलिस में पदस्थ स्टाफ द्वारा हेमराज राजपूत के घर पर घुसकर अभद्रता की गई थी,जिसमें हेमराज राजपूत की पत्नी, मां को चोट आई थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना नरसिंहपुर भेज दिया गया था,,महिला थाने द्वारा तत्काल प्राथमिक इलाज करवाया गया था,, कल हुए हेमराज राजपूत वा उसके परिवार घटना क्रम पुलिस की तानाशाही रवैया के विरोध में आज गाडरवारा थाने में एसडीओपी को ज्ञापन दिया गया ।
रत्नेश मिश्रा,एसडीओपी,गाडरवारा
ज्ञापन में हेमराज राजपूत वा उसके परिवार को न्याय की बात की गई है साथ में जिला प्रशासन को राजपूत समाज द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर 2 दिन के भीतर हेमराज वा उसके परिवार को न्याय नहीं मिलता, दोषी पुलिस अधिकारी, कर्मी के खिलाफ कानूनी करवाई नही होती तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। आज ज्ञापन में राजपूत समाज के सभी वर्ग के लोग के लोग एकत्र हुए।