गाडरवारा,मार्च 2024 में सेवानिवृत कर्मचारी को आज दिनांक तक पेंशन का भुगतान न मिलने सेवानिवृत शिक्षक परेशान
गाडरवारा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बी टी आई से सेवानिवृत हुए उच्च श्रेणी शिक्षक गोविंद प्रसाद कोरी दिनांक 28 मार्च 2024 को सेवानिवृत हुए जिनकी पेंशन स्वीकृत का आदेश 26 जून 2024 को प्राप्त हुआ। परंतु 3 माह बीत जाने के बाद भी अब तक सेवा निवृत शिक्षक को पेंशन, ग्रेच्युटी,अर्जित अवकाश कुछ भी देय नहीं हुआ है जिसके चलते उनको अपने परिवार के भरण पोषण करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि विकासखंड कार्यालय एवं जिला पेंशन कार्यालय द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब कर उन्हें परेशान किया जा रहा है जिसके चलते उनकी पेंशन अभी तक नहीं बन पाई है। खबर के माध्यम से उन्होंने शासन प्रशासन एव जिम्मेदार अधिकारिियों से मांग की है कि शीघ्र उनकी पेंशन बनाई जाए जिससे कि उनके परिवार का पालन पोषण सही तरीके से हो सके ।