पौधारोपण,औषधि भेंट एवं खिचड़ी वितरण का हुआ आयोजन।
समाजसेवी स्वर्गीय अशोक राय को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
गाडरवारा। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के वरिष्ठ संरक्षक स्वर्गीय अशोक राय जी की जयंती के अवसर पर औषधि भेंट एवं खिचड़ी वितरण का आयोजन शासकीय सिविल अस्पताल में एवम् श्री हनुमान मंदिर नई गल्ला मंडी में ग्याहरा फल और छायादार पौधे का रोपण किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा खिचड़ी का कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,रोगी कल्याण समिति सदस्य बसंती पालीवाल,स्वास्थ्य विभाग सभापति आनंद दुबे,वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेंद्र श्रीवास्तव, समाजसेवी अनूप जैन,रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर डी के पंथी,कलचुरी महिला मंडल अध्यक्ष जयश्री जायसवाल,वरिष्ठ समाजसेवी अनिल साहू,समिति संस्थापक आशीष राय की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश,मां सरस्वती एवं साईं बाबा जी के तेल चित्र की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खिचड़ी के वितरण के साथ शासकीय सिविल अस्पताल को सैकड़ों इंजेकशन भेंट किए गए। एवम् स्वर्गीय अशोक राय के कार्यों को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने कहा आज राय साहब हमारे बीच में जरूर नहीं है लेकिन उनके कार्य, उनका मार्गदर्शन पर संस्था निरंतर कार्य करती रहेगी। पर्यावरण के प्रति उनका अपार लगाव अनुकरणीय रहा है आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर हम सब उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जहां कहीं भी रहे खुश रहे और अपना अपने आशीर्वाद हम सब पर बनाए रखें। मंच का संचालन बबलू दवाईवाला एवं आभार व्यक्त समिति संस्थापक आशीष राय ने किया। इस अवसर पर रविशेखर जायसवाल,रूपेश राय,राजकुमार सोनी,माधुरी श्रीवास्तव,दिनेश नामदेव,नरेंद्र राय,डा आशुतोष मेहता,धनराज यादव,कमलेश सोनी,केके बेहरे,सूरज साहू,दिनेश रैकवार,ललित कुर्मी,अमित कोरी,कोमल वर्मा,चिराग चौहान,भैयू नौरिया,रजनीश राय,नवीन चोबे,सजीव राय,प्रकाश जाटव इत्यादि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।