16.1 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,कार्यशाला का किया गया आयोजन 

कार्यशाला का किया गया आयोजन 

गाडरवारा / मध्यप्रदेश जनअभियान परिसद जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा ,प्राचार्य महोद जगजीवन सयूनिया एव,समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल करपगांव में नशामुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कियागया जिसमें जयनारायण शर्मा द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए नशा के दुष्परिणामों ,समाज मे रचित घटनाओं, समाज मे होने वाले सबसे ज्यादा अपराध नशा के कारण होते हैै नशा के कारण मानसिक स्थिति सामान्य नही रहते जिसके चलते व्यक्ति अपनी विचारने की शक्ति खो देता है सही गलत का फैसला लेने में असन्तुलित रहता है उदबोधन के उपरांत छात्रों को नशामुक्ति की शपथ उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री ब्रजेश फौजदार जी द्वारा दिलाई गई मंच का संचालन श्री ब्रजेश जी फौजदार जी द्वारा किया गया उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गयाजिसमें नवांकुर संस्था नारगी सतत जनकल्याण समिति गांगई से अध्यक्ष सुभाष उदेनिया उपस्थितरहे एवं आभार व्यक्त किया गया।

Aditi News

Related posts