विभिन्न स्पर्धाओं ने युवाओं ने दिखाए जौहर
मप्र पुलिस फिजिकल प्रतियोगिता आयोजित
गाडरवारा। बीते रविवार को स्थानीय रूद्र कॉलेज मैदान पर वारियर्स एथेलेटिक्स क्लब, जयहिंद पुलिस फिजिकल ग्रुप, वंदे भारत अकादमी एवं वीरांगना एकेडमी के तत्वाधान में मप्र पुलिस फिजिकल प्रतियोगिता का आयोजंन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुलिस विभाग की भर्ती हेतु तैयारी कर रहे अनेक युवाओं एवं युवतियों ने ने 800 मी दौड़, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता उपरांत पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रसन्नता की बात है कि गाडरवारा कोचिंग हब बनता जा रहा है एवं अनेक युवा पुलिस विभाग सहित अनेक विभागों में भर्ती हेतु तैयारी कर रहे हैं। ये आयोजन इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने कहा कि पुलिस भर्ती हेतु इस प्रकार के प्रतिस्पर्धात्मक आयोजन से प्रतिभागियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है एवं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नपा सभापति एवं पार्षद सुरेंद्र गुर्जर ने कहा कि युवाओं ने इस प्रतियोगिता के जरिये बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। मुझे पूर्ण भरोसा है कि आप सभी अपने उद्देश्य में जरूर सफल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिनिधि सतीश कौरव, माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, नेतराम कौरव , शुभम पटेल दहलवाड़ा, आभाष प्रताप कौरव, शुभम कौरव, आनंद कौरव, सोमेश कौरव शिक्षक, शैलेश कौरव पटवारी, शरद नीखरा, अंकित ममार, साकेत कौरव, महेंद्र ममार, ब्रजेश कौरव, भानु कौरव, रजनीकांत बड़कुर, दीपक कौरव, राकेश कौरव, अर्जुन पटेल, हेमन्त कौरव आदि मंचासीन रहे। विदित हो कि सुबह से प्रारंभ हुई प्रतियोगिताओं के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र का पूजन कर किया गया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर आयोजक मंडल के सदस्यों प्रभात कौरव, सौरभ कौरव, आकाश कौरव एवं रॉबिन सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन पीटीआई आदित्य द्विवेदी ने किया। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में 800 मी दौड़ के पुरूष वर्ग में हेमंत लोधी को प्रथम, सिद्धार्थ बसेडिया को दूसरा, आदित्य केशरवानी को तृतीय, महिला वर्ग से महक मेहरा को प्रथम, मेहंदी रजक को द्वितीय, आरती कौरव को तृतीय, गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में अक्षय चौरसिया को प्रथम, नीरज कौरव को द्वितीय, ऋषि सोनी को तृतीय एवं लंबी कूद प्रतियोगिता में केशव जाटव को प्रथम, कन्हैया ठाकुर को द्वितीय, कृष्णकांत मेहरा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अतिथियो द्वारा ट्रॉफी, मैडल एवं सहयोगियों द्वारा प्रदत्त नगद राशि प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में बेस्ट फिजिकल अवार्ड पुरुष वर्ग से कृष्णकांत कौरव एवं महिला वर्ग से उमा गोस्वामी को दिया गया। इसके अलावा अतिथियो, सभी कोच को स्मृति चिन्ह एवं सभी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय नामदेव, अमर मेहरा, मनीष कोष्टी, रमेश खंगार, यशवंत वर्मा, हरिओम कौरव, ऋतिक सेन, संजय कौरव, आयुष कौरव, ज्योति धानक एवं अनामिका कौरव आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।