960 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण.
गाडरवारा । जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 960 वें सप्ताह* का पौधारोपण नर्मदा कालोनी स्थित सरस्वती शिशु उच्च माध्य.विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें – महेश मालपानी, श्रीमती रितु साहू, श्रीमती रीना साहू, कुमारी सृष्टि गुर्जर, कुमारी तनु दुबे के जन्म दिवस के अवसर पर एवं श्रीमती आरती सुरेंद्र पटैल ,श्रीमती सुमन विनोद सोनी, श्रीमती सुनीता कृष्णकांत दुबे ,श्रीमती रंजना दिनेश पटैल, श्रीमती कल्पना विनय जी पिपरौनियॉ की शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस व शादी की सालगिरह पर पौधारोपण करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।