ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,965 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण

965 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण

गाडरवारा। जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 965 वें सप्ताह का पौधारोपण जमाड़ा रोड स्थित शांति नगर कॉलोनी में संपन्न हुआ। जिसमें – सुरेन्द्र साहू ,एस के उपाध्याय ,( हर्रई )श्रीमती वंदना जी साहू अजय जैन ,(डोभी वाले )नरेंद्र श्रीवास्तव ,अरुण तिवारी ,राजेंद्र गुर्जर ,बबलू दवाई वाले,पंडित कमलेश भार्गव,स्वदेश जैन ,चिरंजीव स्पर्श जैन ,चिरंजीव चतुर्भुज स्वामी ,श्रीमती मंजू  नीखरा ,उत्कर्ष खत्री,चिरंजीव शौर्य प्रताप सिंह, कुमारी काव्या साहू ,कुमारी भव्या शर्मा अपने जन्म दिवस के अवसर पर एवं श्रीमती राजकुमारी सुनील श्रीवास्तव, एवं श्रीमती खुशबू हेमंत श्रीवास्तव ने अपनी शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित किया |

Aditi News

Related posts