967 वे सप्ताह कदम ने किया पौधारोपण
गाडरवारा। जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 967 वें सप्ताह का पौधारोपण शनि मंदिर रोड ( वाटर ट्रीटमेंट प्लॉट ) स्थित मवेशी बाजार प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें श्रीमती निर्मला पटैल डी काबरा , राजेश काबरा ,बिटिया कुशा लड्ढ़ा, कृष्ण कुमार शर्मा, संजय साहू, चिरंजीव अंश अग्रवाल, कुमारी विधि अग्रवाल, कुमारी अंशिका पटैल ,चिरंजीवअर्पित आरसे के जन्म दिवस के अवसर पर एवंश्रीमती नम्रता मनोज वसा, श्रीमती खुशबू आशीष राय की शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित हुआ ।जन्मदिवस व शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।