974 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण
गाडरवारा । जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था* का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 974 वें सप्ताह* का पौधारोपण शनि मंदिर रोड ( वाटर ट्रीटमेंट प्लॉट ) स्थित मवेशी बाजार प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें -अखलेश अग्रवाल, मनीष शुक्ला ,राजेश राय ,विनोद काशिव,चिरंजीव कुणाल सोनी,श्रीमती सुरभि साहू, श्रीमती सुमन जी सोनी,डा. मेघराज जी पटैल, श्रीकृष्ण दास अग्रवाल कुमारी श्वेता सिंह ,चिरंजीव सार्थराज जैन के जन्म दिवस पर पौधा रोपित हुआ जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम संस्था के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।