28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,986 वे सप्ताह कदम ने किया पोधा रोपण

986 वे सप्ताह कदम ने किया पोधा रोपण

गाडरवारा। जन्मोत्सव पर 2006 से पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपणअभियान का 986 वें सप्ताह का पौधारोपण शासकीय चिकित्सालय के समक्ष डिवाइडर स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें -कुमारी काजोल वसा, कुमारी अनन्या दुबे ,कुमारी यशी आरसे ,कुमारी श्वेता नौरिया , श्रीमति भावना शर्मा (मिश्रा ) ,श्रीमति राधा गोस्वामी, पांडित मनोज जी द्विवेदी के जन्म दिवस पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस पर पौधा राेपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं र्दी । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।

Aditi News

Related posts