गाडरवारा।आज शासकीय उ मा विद्यालय बम्हौरीकलाँ (कक्षा 6-8)के शतप्रतिशत उपस्थिति वाले तीन विद्यार्थियों कु मीना अहिरवार पिताश्री भूरेलाल अहिरवार, कु निकिता मेहरा पिताश्री गिरजा मेहरा, कु पुष्पा गूजर पिताश्री तेजराम गूजर को बच्चों के साथ पालकों को आज प्रार्थना सभा में तिलक एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।
बालिकाओं को पेन एवं टिफिन वाक्स प्रदान किये गये इस अवसर पर शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों से नियमित विद्यालय आने को कहा तथा जिस प्रकार इन पालकों का सम्मान हुआ है आप सब भी ऐसे ही स्कूल आये जिससे आपका एवं सबका एवं आपके माता पिता का सम्मान हो एवं आप पढाई करके श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकें, इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती मनोरमा कोरी नारायण तिवारी, चन्द्रभान गूजर उपस्थिति थे, शाला परिवार द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह ऐसे विद्यार्थी एवं पालकों का सम्मान किया जायेगा जिनकी शत प्रतिशत उपस्थिति रहती है।