डब्बू साहु व्दारा आजीवन प्रतिमाह ग्यारह सौ रूपये,गौशाला को देने का संकल्प
बैकुंठवास के बाद पुत्र शिवम संकल्प पूरा कर्ता रहेगा
गाडरवारा नगर के जगदम्बा हार्डवेयर संचालक परषोतम साहु उपाख्य डब्बू भाई, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाडरवारा और भाजपा के वरिष्ठ नेता सामाजिक कार्यकर्ता ने स्थानीय दयोदया गौशाला को आजीवन प्रति माह एक हजार एक सौ रूपये देने का संकल्प लिया है और सहयोग राशि समर्पित करने का क्रम की शुरुआत भी कर दी गई है ।