ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,गणगौर माता रानी का तीन दिवसीय राजस्थानी पर्व  संपन्न,रंग बिरंगे परिधान में महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार 

गणगौर माता रानी का तीन दिवसीय राजस्थानी पर्व 

संपन्न,रंग बिरंगे परिधान में महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार 

गाडरवारा।स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय गणगौर पर्व पूजन का आयोजन धूमधाम से मनाया गया/कार्यक्रम के प्रथम दिन गणगौर माता रानी की शोभायात्रा चावड़ी वार्ड स्थित सेठ लझ्मी नारायण काबरा के राममंदिर से होते हुए महावीर मंदिर (बडे हनुमान जी) शोभा यात्रा निकाली गई जहांपर परम्परागत

पूजा अर्चना की गई ।

कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन गणगौर माता रानी माहेश्वरी समाज भवन नर्मदा कालोनी

पहुंच कर गणगौर से जुड़े सांस्कृतिक, धार्मिक व मंचीय कार्यक्रम महिलाओं ने उत्साह से कर गणगौर माता की उपादेयता नवपीढी के सम्मुख रखी गई ।

कार्यक्रम के अंतिम और तृतीय दिवस को रामकुमार काबरा के यहां से सभी सजातीय व राजस्थानी परिवारों की नववधूओ, युवतियों और माताओं के अलावा पुरूष वर्ग इकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्गों से बैंड बाजाओ के साथ आरती बंसत जोशी (कन्नू महाराज) मारवाड़ी सोनी परिवार के यहां से होते हुए झंडा चौक, पुरानी मंडी से होते हुए हवेली वल्लभ मार्केट पहुंच कर सभी महिलाओं ने बिदाई पूजा अर्चना कर आपस मे बधाईयाँ देते हुए बडो ने छोटो को आशीर्वाद देते हुए सौभाग्यकांक्षणी होने की मंगल कामना की/ इस अवसर पर पर पर्व से जुड़े पारम्परिक गणगौर की गेंदुली व झाले वारने सभी के लिए शुभेच्छाये व्यक्त करते हुए गायन किया गया / नवपीढी की बहिनों बहुओं ने ढोल नगाड़ा पर नृत्य कर अपने उत्साह और उमंग को व्यक्त किया गया / उल्लेखनीय है कि सभी महिलाओं ने विभिन्न रंग बिरंगी पोशाकों, घाघरा ओढना पहने सोलह श्रृंगार किये हुई थी / वही दुसरी ओर पुरानी मंडी में मालपानी परिवार के व्दारा शोभायात्रा में शामिल सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया /कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला मंडल अध्यक्ष अनुराधा काबरा, सचिव लझ्मी काबरा, व मंडल अध्यक्ष महेश मालपानी,v सचिव मुरली मालानी व वल्लभ मार्केट से नवनीत पलोड, व प्रसादी वितरण नरेंद्र मालपानी विठ्ठल भवन के सहयोग किया गया ।

Aditi News

Related posts