23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

गाडरवारा”मैजिकल लाइफ पैटर्निंग टेक्निक”* प्रशिक्षण आयोजित 

गाडरवारामैजिकल लाइफ पैटर्निंग टेक्निक”* प्रशिक्षण आयोजित 

गाडरवारा।विगत दिवस गायत्री शक्तिपीठ गाडरवारा पर लाइफ चेंजिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत गायत्री परिवार द्वारा मैजिक लाइफ पैटर्निग टेक्निक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।एक दिवसीय प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर लखनादौन से आ प्रीतम सिंह पटेल द्वारा नकारात्मकता को डिलीट करने एवं सकारात्मकता को एक्टिव करने की माइंड कमांड प्रोसेस की प्रक्रिया को सहभागियों सहित करके दिखाया गया। साथही प्रक्रिया के अभ्यास से आर्थिक, सामाजिक तथा नैतिक आध्यात्म सहित सभी क्षेत्रों में उपलब्धि मिलने, निरोगता, बुद्धि तीव्रता के लिए कारगर बताया।

सर्वप्रथम मां गायत्री पूजन के साथ तहसील समन्वयक राजेश कौरव, विनोद श्रीवास्तव द्वारा मास्टर ट्रेनर तथा सभी उपस्थित सहभागियों का तिलक पुष्पहार से स्वागत किया, ड्रॉ राजेन्द्र दुबे द्वारा प्रशिक्षण माड्यूल पर चर्चा की गई तत्पश्चात पूर्ण शांत वातावरण में प्रशिक्षण संचालित किया गया।प्रशिक्षक पटेल ने बताया कि मैजिकल लाइफ पैटर्निंग के अद्भुत सफर से जीवन में सुख शांति समृद्धि सभी कुछ पाया जा सकता है।यह कोई कल्पना नहीं, साधारण तकनीक नहीं, बल्कि एक विज्ञान और मनोविज्ञान पर आधारित माइंड कमांड प्रक्रिया है — जो आपके विचारों, भावनाओं और आदतों के सकारात्मक पक्ष को मजबूती प्रदान करती है, जीवन को यूनिवर्सल ऊर्जा कनेक्टिविटी प्रदान करती है। पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित साहित्य से, तथा शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित जीवन जीने की कला प्रोग्राम से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित हैल्थ, वैल्थ, रिलेशन, ग्रोथ, सक्सेस के नये पैटर्न डेवलपमेंट के इस प्रोग्राम में शिक्षक मुन्नी लाल वर्मा, पुरुषोत्तम पटेल, मूलचंद शर्मा, शिक्षक नागेन्द्र त्रिपाठी, मधुसूदन पटेल आशीष सक्सेना राहुल सोनी, गोविन्द कौरव,भाव सिंह वर्मा, रमाकांत गुप्ता, गोपाल साहू, अखिलेश साहू, राजेन्द्र साहू, राजेश कौरव,विनोद श्रीवास्तव के अलावा श्रीमती पुष्पा वर्मा,किरण विश्नोई ने भाग लिया। साथही अनेकों भाई बहन दर्शक दीर्घा से सहभागिता करते रहे।। श्री राजेश कौरव ने बताया कि इसके पूर्व सालेचौका, बसुरिया, मारेगांव तथा अमाडा में एक एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हो किये गये, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता प्रदान की।

Aditi News

Related posts