पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा की नशे के विरूद्ध कार्यवाही जारी,करीबन 30 हजार रूपये कीमती 3.47 ग्राम स्मैक सहित आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार,अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में जिले में “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 30/11/2024 को रात करीबन 9:30 बजे को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा शुभ ढाबा/होटल के पास,मटवारा तिराहा गाडरवारा से संदेह के आधार पर आरोपी आशीष कौरव पिता गोविंद कौरव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुसमी थाना करेली जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 3.47 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 30 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया । आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उसके के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र.1309/24 धारा 8,21(a) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,कमलेश,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,सुजीत बागरी,हरिशंकर की विशेष भूमिका रही ।