16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइमदेश

गाडरवारा की नशे के विरूद्ध कार्यवाही जारी ,करीबन 70 हजार रूपये कीमती 06 ग्राम स्मैक,518 ग्राम गाँजा सहित 02 आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में,स्मैक पीते 02 अन्य स्मैकची भी पकड़ाए

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा की नशे के विरूद्ध कार्यवाही जारी ,करीबन 70 हजार रूपये कीमती 06 ग्राम स्मैक,518 ग्राम गाँजा सहित 02 आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में,स्मैक पीते 02 अन्य स्मैकची भी पकड़ाए

उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के ब्यापार,अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में जिले में “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस की विभिन्न टीमों के द्वारा दिनांक 22 एवं 23 नवंबर को दो आरोपीगण से पृथक-पृथक अवैध मादक पदार्थ 06 ग्राम स्मैक,518 ग्राम गाँजा बरामद करने एवं स्मैक पीते 02 अन्य स्मैकचियों को गिरफ्त में लिया गया ।

1. दिनांक 22/11/2024 को दोपहर करीबन 12:30 बजे को गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा गोल्डन सिटी कॉलोनी गाडरवारा से संदेह के आधार पर आरोपी रितिक पिता भूरा उर्फ पप्पू कुचबंदिया उम्र 20 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 518 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा जिसकी कीमती करीबन 8 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र.1281/24 धारा 8,20(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

2. दिनांक 22/11/2024 को रात करीबन 9 बजे गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा करेली तरफ से आ रहे संदेही को अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ग्राम कौड़िया में संदेह के आधार पर आरोपी रामगोपाल पिता रामसिंह लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम रातीकरार कला थाना करेली जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 06 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 60 हजार रूपये है,समक्ष गवाहान जप्त किया गया । आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उसके के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र.1285/24 धारा 8,21(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया ।

इसी तारतम्य में दिनांक 22/11/2024 एवं 23/11/2024 को थाना गाडरवारा की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थ का स्मैक का सेवन करने वाले 02 स्मैकचियों को पकड़ा गया । जिनके नाम क्रमशः-

1. मुकेश उर्फ चील पिता रमेश सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर

2. रामजी पिता लेखराम लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चिनकी उमरिया थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर

पुलिस की टीमों द्वारा स्मैक पीते दोनों स्मैकचियों से समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मैक पीने का सामान जैसे उपयोग की हुई सिल्वर पन्नी,माचिस व जली हुई तीलियाँ जप्त की गई ।

उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8,27 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 1283/24 एवं 1287/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित गोटिया,सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,राकेश दीक्षित,मोहन पवार,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,कमलेश,आरक्षक बालकिशन,सुजीत बागरी,दीपक राजपूत,शिवम पटेल,प्रदीप गुप्ता,रामसिंह,महिला आरक्षक नेहा पटैल की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts