28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा की हाईवे सिटी कॉलोनी जलमग्न

हाईवे सिटी कॉलोनी जलमग्न

गाडरवारा।  इन दिनो गाडरवारा में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कॉलोनियो में जल भराव हो रहा है इसी के तहत राजीव वार्ड मे स्थित कालोनी हाईवे सिटि मे पानी की निकासी न होने के कारण पूरी कालोनी जलमग्न है जहा तहा पानी भरा हुआ है यहा तक अभी कालोनी की नालियो की सफाई हुई है तो उनका ढलान ठीक न होने कारण शहर का पानी कालोनी के भीतर जा रहा है जिससे कालोनी वासी परेशान है है पानी भरे होने के कारण कालोनी साप भी वहुत निकल रहे है जिससे सभी लोग डर के साये मे रह है कालोनी के वीच मे शिव मंदिर वना है जिसमे पानी भरा हुआ है वर्तमान मे श्रावण मास चल रहा है वहा भी महिलाओ को आने जाने मे परेशानी हो रही है ,कालोनी मे स्टेट लाइट भी नही लगी है जिससे रात अधेरा लगा रहता है |अतः कालोनी वासियो ने नगरपालिका से निवेदन किया है कि पानी की निकासी की जाये स्टीट लाइट लगाई जाये |

Aditi News

Related posts