12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,इनरव्हील क्लब ने दिव्यांग केन्द्र से दीपावली दिया खरीदे

इनरव्हील क्लब ने दिव्यांग केन्द्र से दीपावली दिया खरीदे

गाडरवारा ।स्थानीय इन्हरव्हील क्लब व्दारा मां सवासन महिला मंडल घरौंदा केन्द्र गाडरवारा में दिव्यांगो व्दारा निर्मित दीपावली पर जलाए जाने वाले दिया खरीद कर संस्था और दिव्यांगो का उत्साह वर्धन कर सामाजिक समरसता की भावनाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया /दिया सुंदर और मनमोहक बनाये गये ।

इनरव्हील क्लब आफ पिंक पेटल्स की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष अंकिता जैन, सचिव रिमझिम जैन, कोषाध्यक्ष सुरभि जैन, पूर्व अध्यक्ष वंदना राठी, व सदस्य रिध्दि जैन, अंजुल जैन, विशाखा कठल, सुरभि अग्रवाल, शीतल खंजाची, व आकांक्षा जैन ने घरौंदा केन्द्र जाकर दिव्यांगो को दीपज्योति पर्व दीपावली के पूर्व सभी को विविध खाद्य सामग्रियों को भेट किया गया ।

घरौंदा केन्द्र की संचालिका श्रीमती राजकुमारी शर्मा ने क्लब की सदस्यो को बताया कि हमारा उद्देश्य है दिव्यांगो को व्यवसायिक व सामाजिक व सभी प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से आत्म निर्भरता और विश्वास को संचारित करने की कोशिश कर रहे हैं /हम सफलतापूर्वक इस कार्य को करते हुए आत्म संतोष से परिपूर्ण है / इनरव्हील क्लब की ओर से संचालिका की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया और भविष्य में हर प्रकार का सहयोग का वचन दिया गया ।

Aditi News

Related posts