गाडरवारा के खिरका मंदिर में आज गौशाला को लेकर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें भूसा दानदाताओं का सम्मान किया गया एवं गरधा से गौशाला को संचालन हेतु सुझाव एवं सदस्यो के नाम प्रस्तावित किए गए । जिसमें सभी का मार्गदर्शन मिला एवं लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए मुख्य अतिथि संत बालक दास, समाजसेवी मिनेंद्र डागा, वरिष्ठ सहयोगी अरुण तिवारी, बसंत जोशी, राजीव जैन, राजकुमार जैन, शरद मोलासरिया ,महेश मालपानी, यशवंत दीक्षित, आनंद पिपरोनिया ,अरविंद शर्मा, गिरीश पचौरी ,भारत कोरव,ब्रजेश कोरव, अनूप शर्मा ,मुकेश उपाध्याय, रानी देवी हरदेनिया , नरेश कौरव, सूरज ठाकुर, साकेत चौरसिया, मदन तिवारी, उमेश हिरानी, डॉ विजय कौरव, रोहित शुक्ला, सूरज , विकास कौरव ,उमेश तिवारी, भागीरथ तिवारी, स्नेह लता दीदी, शिव कुमार, सुनील स्थापक अनंत शर्मा ,रमाकांत शुक्ला सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में गौ संगोष्ठी संपन्न हुई जय गौ माता l
