22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

कुण्डलपुर में भगवान श्री धर्मनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

रिपोर्टर जय कुमार जैन 

कुण्डलपुर में भगवान श्री धर्मनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के पन्द्रहवें तीर्थंकर भगवान श्री धर्मनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ । अत्यंत भक्ति भावपूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धीकलश करने का सौभाग्य पवन नितिन जैन गढ़मुक्तेश्वर हापुड़, प्रियंक सुकुमार विराट जैन बिलासपुर, अच्युत प्रतीक जैन धमतरी, अशोक आदेश भवानी मंडी, आर्यन राजेश संभाजीनगर, दुलीचंद राजेश सौरभ जैन पाटन, रोशन राजेश सुभाष आरोन ,दीपक दिनेश बड़कुल पटेरा, देवेंद्र अमित मुजफ्फरनगर को प्राप्त हुआ। निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य अमित आर्नेश अतिशय जैन जबलपुर को प्राप्त हुआ। सायंकाल भक्तामर दीपअर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई।

Aditi News

Related posts