28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

16 फरवरी को बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम का होगा आयोजन

रिपोर्टर अनिल जैन 

16 फरवरी को बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम का होगा आयोजन

बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम का समापन 16 फरवरी को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में खुद की सुरक्षा कर सकें।26 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का समापन 16 फरवरी को प्रणाम को स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे होगा। प्रशिक्षिका सुधा उपाध्याय है जिन्होंने इस आयोजन को किया।

इस अवसर पर विशेष समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रमुख अतिथियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल शारीरिक सुरक्षा बल्कि मानसिक रूप से भी बालिकाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजक और प्रशिक्षक समापन समारोह में बालिकाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने पर जोर देंगे। इस पहल से समाज में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की भी उम्मीद है।

नरेंद्र मोदी विचार मंच महिला शाखा एकता अश्वनी तिवारी प्रदेश महामंत्री की अगुवाई में हुए इस आयोजन ने बालिकाओं में एक नया उत्साह और आत्मविश्वास जगाया है।

Aditi News

Related posts