22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

शासन द्वारा ‘‘गुड सेमेरिटन स्कीम’’ के स्थान पर लागू ‘‘राहवीर योजना’’ अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल को गोल्डन ऑवर (1 घंटे के अंदर) में अस्पताल पहुंचा कर घायल की जान बचाने वाले को दिये जायेंगे नगद 25 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र

शासन द्वारा ‘‘गुड सेमेरिटन स्कीम’’ के स्थान पर लागू ‘‘राहवीर योजना’’ अंतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल को गोल्डन ऑवर (1 घंटे के अंदर) में अस्पताल पहुंचा कर घायल की जान बचाने वाले को दिये जायेंगे नगद 25 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र

सड़क दुर्घटना की आपात स्थिति में पीड़ितों की मदद करने एवं घायल की जान बचाने के लिए आम जनता को प्रेरित/प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘‘गुड सेमेरिटन स्कीम’’ के स्थान पर ‘‘राहवीर योजना’’ लागू की गई है, यह योजना 31/03/2026 तक प्रभावशील रहेगी।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा शासन की ‘‘राहवीर योजना’’ के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल की मदद कर जल्द से जल्द किसी भी अस्पताल तक पहुॅचायें ताकि घायल की जान बच सके के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री समर वर्मा के निर्देशन में जबलपुर पुलिस द्वारा ‘‘राहवीर योजना’’ के सम्बंध में जागरूक करते हुये बताया जा रहा है कि –

 

👉 ‘‘राहवीर योजना’’ अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को ळवसकमद भ्वनत (गंभीर सड़क दुर्घटना के 01 घंटे) के अंदर अस्पताल तक ले जाने वाले व्यक्तियों को ‘‘राहवीर’’ के रूप में परिभाषित कर उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए प्रोत्साहन राशि 5000/-के स्थान पर नगद 25000/- रूपये एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा ं। जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अप्रेजल कमेटी के माध्यम से यह कार्यवाही की जावेगी।

 

👉 ऐसे ‘‘राहवीर’’ जो सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को त्वरित मदद पहुॅचायेंगे उनमें से 10 लोगो को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदाय किये जायेंगे, जिसमें चयनित ‘‘राहवीर’’ को 01 लाख की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

 

चयन के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया –

👉 यदि घटना की सूचना ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) द्वारा सबसे पहले पुलिस को दी जाती है, तो डॉक्टर से विवरण सत्यापित करने के बाद पुलिस द्वारा ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) को अधिकारिक लेटर पैड पर एक पावती दी जावेगी।

👉 यदि ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) पीड़ित को सीधे अस्पताल ले जाता है, तो संबंधित अस्पताल संबंधित पुलिस स्टेशन को सभी विवरण प्रदान करेगा। पुलिस ऐसे ‘‘राहवीर’’ गुड सेमेरिटन को अधिकारिक लेटर पैड पर एक पावती (निर्धारित प्रारूप में) प्रदान करेगी।

👉 उक्त पावती मेें ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) का नाम, उसका मोबाईल नंबर और पता, घटना का स्थान, दिनांक और समय और ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) ने पीड़ित की जान बचाने में किस प्रकार मदद की हैं आदि का उल्लेख होगा। पावती की प्रति संबंधित पुलिस स्टेशन द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति को भेजी जाएगी, जिसकी एक प्रति ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) को भी दी जाएगी।

👉 पुलिस स्टेशन/अस्पताल से सूचना प्राप्त होने पर, जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्तावों की समीक्षा और अनुमोदन करेगी। यह सूची संबंधित राज्य परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। चयनित राह-वीर (गुड सेमेरिटन) के लिए भुगतान राज्य के परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में ‘‘राहवीर’’ (गुड सेमेरिटन) के रूप में पीड़ितों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुॅचाकर जान बचाने मे अपना सहयोग प्रदान कर राहवीर बने एवं राहवीर योजना के तहत राशि 25000/रूपये एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करें।*

Aditi News

Related posts